A Story of Heart Warming family #2
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप आज तो संडे है यानी के स्टोरी टाइम तो क्यों ना मैं आपको एक स्टोरी लिखकर सुनाती हूं पिछली बार मैंने भाई बहन के प्यार पर कहानी लिखी थी आज मैं आपको घर के ऊपर कहानी लिखी है |
एक जगह पर बहुत प्यारा और बहुत खूबसूरत छोटा सा घर था उस घर में दो माता-पिता के अलावा दो भाई थे यानी उनके दो बेटे अभी बहुत छोटे थे तो माता-पिता मैं उनको बहुत ही लाड प्यार से पाला था पिता के पास कोई अच्छा काम नहीं था फिर भी वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे उन्होंने बच्चों को पढ़ाया लिखाया अपने पैरों पर खड़ा किया बच्चे अब बड़े हो गए और दोनों अपनी नौकरी पर जाने लगे तो माता-पिता थोड़े सुकून से रहने लगे अब उनके जो थोड़े दुख भरे दिन थे वह सुख में बदलने लगे अब वह जो बड़ा लड़का था उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है और वह दूसरे से मिलने लग जाते हैं और शादी की बातें करने लगते हैं फिर लड़के इस बारे में अपने घर में बात कही तो सब घरवाले मान जाते हैं और उन दोनों की शादी करवा देते हैं बस फिर क्या था दोस्तों कहते हैं ना कि खुशियां गरीब के घर में ज्यादा देर नहीं रुकती कुछ दिनों तो बहू ने बहुत प्यार प्रेम से बिताए फिर उसने अपना असली रूप दिखाना चालू कर दिया रोज घर में लड़ाई झगड़े करने लगी कारण कुछ भी नहीं था बस कभी ज्यादा डिमांड करने लगी तब उस सब उसको समझाते मगर वह नहीं मानती थी इसलिए लड़के का दिमाग लड़के के दिमाग में टेंशन रहने लगी और वह पागल जैसा रहने लगा उसके चक्कर में उसकी नौकरी भी चली जाती है इतनी दुख परेशानी और घर में कलेश देखकर उसकी मां का निधन हो जाता है तो यह सब देख कर भी उस बहू के ऊपर कोई असर नहीं पड़ता बस उसको तो वही अपनी लड़ाई झगड़े से मतलब था इसी क्लेश में दिल गुजरने लगे और लड़के की भी मौत हो गई अब वह घर जहां पर खुशियां रहती थी आज वहां पर मातम फैला हुआ है इसीलिए दोस्तों मैं आपको एक राय देना चाहती हूं
Note
अगर लड़की किसी घर में बहू बनकर जाती है तो उस लड़की को उस घर को अपना घर समझकर रहना चाहिए और लड़के को भी उस लड़की का पूरा साथ निभाना चाहिए क्योंकि वह लड़की भी अपना घर छोड़कर आती है यही मेरी कहानी का अंत है दोस्तों अगली कहानी अगले संडे को बाय-बाय दोस्तों
0 Comments